शीशगढ़ । श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा में चौथे दिन शिव पार्वती विवाह की कथा का सुन्दर झांकियों के साथ मनोहारी प्रसंग सुनाया गया।कथा सुन श्रोता भाव विभोर होकर ताली बजाकर हर हर महादेव का जायघोष करते नजर आए।जिससे कथा स्थल का बातावरण भक्ति मय हो गया।
ज्ञात हो कि कस्बे के श्री रामलीला मैदान में चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा,ज्ञान यज्ञ प्रवचन सत्संग में चौथे दिन शिव पार्वती विवाह को सुंदर झांकी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। आचार्य विष्णुचित महाराज द्वारा कथा सुनाई गई। आचार्य वैद्यनाथ मिश्रा जी समस्तीपुर विहार का मार्गदर्शन प्राप्त एवं आचार्य सारांश मिश्रा यज्ञाध्यक्ष द्वारा आज कथा का चतुर्थ दिवस था।
कथा में कस्बे के अलाबा दर्जनों गाँवो के सैकड़ो भक्त पहुंचकर पुण्य फल पा रहे है।जिनकी सेवा में कथा आयोजन श्री हनुमान चालीसा सेवा समिति के सदस्य लक्ष्मी देवल,के.पी.शर्मा,राजीव कठेरिया,वीरेंद्र कठेरिया,त्रिमल सिंह राठौर,प्रमोद देवल राजकुमार वर्मा,राजीव गुप्ता,जसवंत राठौर आदि भक्त लगे हुए हैं।




