बरेली। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया कला निवासी एक युवक द्वारा आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किए जाने से बवाल मच गया। वायरल वीडियो को अशोभनीय और आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया गया है, जिससे जनभावनाएं आहत हुईं।
वीडियो सामने आने के बाद जिला पंचायत सदस्य निरंजन यादव ने इस पर नाराजगी जताते हुए ‘X’ पर ही उच्च अधिकारियों से शिकायत की और कड़ी कार्यवाही की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए बरेली पुलिस ने शीशगढ़ थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए।
प्रारंभिक जांच के आधार पर गांव गुलड़िया कला निवासी गुलाम रसूल पुत्र जाकिर अली के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 336