शीशगढ़। स्वामी सोमनाथ इंटर कॉलेज, मानपुर, बहेड़ी (बरेली) में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह
इस अवसर पर छात्रों के साथ उनके माता-पिता को भी पुष्पमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गयासमारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ. धर्म ने कहा कि मेहनत और लगन ही सफलता की असली कुंजी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, यहां के छात्र-छात्राएं डॉक्टर, इंजीनियर बनकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष अजय सिंह, डायरेक्टर गजय सिंह, समिति सदस्य विजेंद्र सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, प्रधानाचार्य अनुराग पाराशरी, एनडी एकेडमी के प्रधानाचार्य अजीत यादव सहित कई शिक्षक और गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान भरपूर सिंह, प्रताप सिंह, जाहिद खान, रघुवीर सिंह, दुर्गाप्रसाद और शिशुपाल सहित कई जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा।
