भूखंड बिक्री विवाद में महिला से मारपीट, IG के आदेश पर चार के खिलाफ FIR

SHARE:

 

भोजीपुरा, बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घंघोरा घंघोरी में भूखंड को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव निवासी मुस्कान ने जमीन मालिक रफीक पर धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पहले उनके नाम इकरारनामा कराया, लेकिन बाद में उसी जमीन को अन्य ग्राहकों को बेच दिया। विरोध करने पर रफीक ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला पर हमला कर दिया।

मुस्कान के अनुसार, 30 नवंबर 2022 को रफीक ने सब-रजिस्ट्रार द्वितीय बरेली कार्यालय में उसके नाम एक हजार वर्ग गज जमीन का इकरारनामा किया था। इस इकरारनामा में बैनामा के लिए एक वर्ष का समय तय किया गया था, यानी 30 नवंबर 2023 तक बैनामा किया जाना था। लेकिन नियत समय पर न तो बैनामा हुआ और न ही कोई जानकारी दी गई।

जब मुस्कान ने रफीक से संपर्क किया और बैनामा कराने की बात कही तो पता चला कि उसने उसी जमीन को षड्यंत्रपूर्वक छह अन्य ग्राहकों को बेच दिया है। इस धोखाधड़ी का विरोध करने पर 14 अप्रैल को रफीक अपने तीन परिजनों – अलीम, नदीम और एक अज्ञात व्यक्ति – के साथ मुस्कान के घर पहुंचा और मारपीट की। महिला के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई की गई। मुस्कान की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने बीच-बचाव किया।

पीड़िता जब भोजीपुरा थाने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और मामले को टालती रही। कई दिनों तक प्रयास करने के बाद मुस्कान ने आईजी बरेली को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई। आईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।

पुलिस ने आदेश के अनुपालन में रफीक, अलीम, नदीम और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला न केवल जमीन विवाद का है, बल्कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की गंभीरता को भी दर्शाता है। पुलिस की शुरुआती उदासीनता भी सवालों के घेरे में है, जिससे न्याय मिलने में देरी हुई।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!