इंस्टाग्राम पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SHARE:

बहेड़ी, बरेली: सोशल मीडिया पर बढ़ती असंवेदनशीलता और अभद्र भाषा पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला इंस्टाग्राम पोस्ट पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है।

ग्राम जाम सावंत शुमाली निवासी करन पुत्र भगवान दास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह गौरक्षा हिन्दू दल बहेड़ी का तहसील प्रभारी है। 1 मई को उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संगठन के पदाधिकारियों का एक बैनर पोस्ट किया था। करन का आरोप है कि उसी पोस्ट पर ग्राम जाम सावंत जनूबी निवासी अल्तमश पुत्र इरफान ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक और गंदी भाषा में टिप्पणी की।

करन ने इस टिप्पणी को न केवल अपमानजनक बताया, बल्कि इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला भी कहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अल्तमश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!