मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, छह चोरी की बाइकें और एक स्कूटी बरामद

SHARE:

 

बरेली की बारादरी पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

5 मई की रात हरूनगला रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रोका। संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए और गिरफ्तार कर लिए गए।

पकड़े गए अपराधियों की पहचान हजियापुर के रहने वाले आरिफ (30) और रफउद्दीन उर्फ बाबू (28) के रूप में हुई है। इनके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस मिला है। साथ ही 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी भी बरामद की गई है।

जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कई थानों में चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं। आरिफ पर बिथरी, प्रेमनगर, कैंट और बारादरी थाना क्षेत्रों में 12 से अधिक मुकदमे हैं। रफउद्दीन के खिलाफ भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!