एआईएमआईएम ने रमजान माह में साफ सफाई सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

SHARE:

बरेली । आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन शनिवार को रमजान माह में साफ सफाई सहित अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर  महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन अधिकारी की सौंपा । इस मौके  पार्टी के कार्यकर्ताओं  ने कहा कि 2 मार्च से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है।  उनकी मांग की है कि रमजान के दौरान शराब की दुकानें एक महीने के लिए बंद की जाएं।
गली-मोहल्लों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। साथ ही मस्जिदों और मंदिरों के पास सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है। वहीं मजलिस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बिना किसी आदेश के मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवा रही है। इस पर रोक लगे।मस्जिदों के पास पुलिस सुरक्षा बढ़ाने जाए , ताकि कोई खुराफाती तत्व अमन-चैन में बाधा न डाल सके।  ज्ञापन देने वालों में नसीम रजा, हाजी मोहम्मद हसन अंसारी ,नदीम मंसूरी ,शाहिद मंसूरी , गुड्डू अल्वी आदि मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!