सूट बूट में आकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

SHARE:

मुमताज अली

बरेली । बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। यह गिरोह शादी विवाहों में मेहमान बनकर जाता था और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है। यह गिरोह का चोरी करने वाला व्यक्ति चोरी का सामान खुद लेकर घटनास्थल से बाहर नहीं जाता था बल्कि गिरोह का दूसरा  सदस्य बाहर लेकर जाता था ताकि किसी को कोई शक ना हो। पुलिस ने घटना के संबंध में तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है।

 

यह  चोर मध्य प्रदेश और राजस्थान के रहने वाले हैं।12 फरवरी 2025 को नैनीताल-बरेली हाईवे स्थित किंग रिसॉर्ट, मंडनपुर में एक विवाह समारोह के दौरान सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया था। पीड़ित मोहम्मद जोरेज ने बहेड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। 2 मार्च को मेगा फूड पार्क नैनीताल रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार (मध्य प्रदेश), अमित (राजस्थान) और कुशांत (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है।आरोपियों से 19 तोला सोने के जेवरात, 18,000 रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस और चोरी में इस्तेमाल की गई होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

 

 

पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह शादी सीजन में पूरे भारत में घूमता है। नए कपड़े पहनकर शादी समारोह में मेहमान बनकर घुसते हैं और जेवरात व नकदी की चोरी करते हैं।इन्होंने बरेली के बारादरी क्षेत्र में कासा डिवाइन होटल, आरिश लॉन बारात घर और फाहम लॉन बारात घर में भी चोरियां की थीं। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि 12 फरवरी को एक बारात घर से जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया था। आज पुलिस ने चोरी के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गिरोह के सदस्य एमपी और राजस्थान के है।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!