नदी में डूबकर मरने बाले युवक के भाई ने दो लोगों पर घर से बुलाकर हत्या करने का लगाया आरोप

SHARE:

शीशगढ़। शुक्रवार को ग्राम बीसल पुर के निकट बहने बाली कुल्ली नदी में मृत मिले युवक के भाई  ने कस्बे के दो लोगों पर रंजिशन घर से बुला कर ले जाकर षणयंत्र के तहत भाई की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से लिखित शिकायत की है वहीं आज फॉरेंसिक टीम ने पुलिस के साथ घटनास्थल पर जाकर जाँच कर की।
 शुक्रवार की सुबह को बीसलपुर गाँव के पास बहने बाली कुल्ली नदी में कस्बे के मोहल्ला गोड़ी निवासी फ़िरासुद्दीन का तैरता हुआ शव मिला था। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज मृतक के भाई निजामुद्दीन ने कस्बे के ही रहने वाले एक नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति पर शनिवार की रात को रंजिशन घर से बुलाकर ले जा कर षणयंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस से लिखित शिकायत की है।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि सभी विन्दुओ पर जांच चल रही। कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही।मृतक की पी एम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत होने की पुस्टि हुई है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!