जमीनी विवाद के साथ रुपये के लेनदेन में बब्लू की हुई थी हत्या , पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

SHARE:

राजकुमार

बरेली ।फरीदपुर थाना क्षेत्र में बब्लू उर्फ मल्हारे की हत्या जमीन विवाद के साथ लेने देन में हुई थी साथ ही आरोपियों ने घटना को हादसा दिखाने के लिए बब्लू को पहले लाठी डंडों से पीटा , जब अधमरा हो गया तो उसे बोलेरो कार से कुचल दिया। इस बात का खुलासा बरेली की फरीदपुर पुलिस ने किया है। पुलिस के मुताबिक 21 नवम्बर को बब्लू उर्फ मल्हारे की बोलैरो गाड़ी से कुचलकर जमीनी विवाद और रुपये के लेनदेन के चलते कर दी गई थी।पुलिस का यह भी कहना है कि घटना में शामिल तीन अन्य हत्यारोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी की निशादेही पर आला कत्ल हत्या में प्रयुक्त डण्डा बरामद भी किया है।

 

 

 

पुलिस ने बताया कि 08 नवंबर 2024 को पीड़ित पक्ष के रिषिपाल पुत्र कल्लू निवासी नवादा विलसण्डी थाना फरीदपुर ने थाने पर घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी थी , जिसमे बताया गया कि उसके चचेरे भाई बब्लू उर्फ मल्हारे को ओमेन्द्र ,अनेक पाल , ओमवीर , हरी सिंह ,गजेन्द्र निवासी अहीर गौटिया थाना फरीदपुर जिला बरेली ने गाड़ी चढ़ाकर व डण्डे से पीटकर हत्या कर दी है।

 

 

इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । एसपी ग्रामीण दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र में बब्लू उर्फ मलहारे की हत्या का खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।अन्य तीन हत्यारोपी की तलाश जारी है। आरोपियों ने बब्लू की हत्या लाठी डंडो से पीटकर बुलेरो चढ़ाकर हत्या की थी और घटना को एक हादसा दिखाने की कोशिश की थी। पर पुलिस जांच में घटना का खुलासा हो गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!