सब इंसपेक्टर इशरत अली अनिवार्य सेवानिवृत्त ,आईजी ने एसएसपी की संस्तुति पर की कार्रवाई

SHARE:

बरेली ।  पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर इशरत अली  को अनिवार्य सेवानिवृत्त कर दिया है। यह कार्रवाई एसएसपी अनुराग आर्य की संस्तुति पर की गई है।

 

अधिकारियों ने  इशरत अली को कई बार अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। उनके खिलाफ पहले भी कई बार दंडात्मक कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें तीन बार वेतन कटौती और 11 बार अन्य दंडात्मक कार्रवाही शामिल है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक (स्थापना), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के तहत की गई है, जिसमें 31 मार्च 2024 तक 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के सरकारी कर्मचारियों की समीक्षा का प्रावधान है। इस संबंध में एसएसपी द्वारा गठित एक विशेष कमेटी ने इशरत अली के सेवा अभिलेखों की जांच की। कमेटी ने पाया कि बार-बार दंड देने के बावजूद उनकी कार्यशैली में सुधार की कोई संभावना नहीं दिख रही थी।

 

एसएसपी ने आईजी को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी, जिसके आधार पर आईजी ने इशरत अली को तत्काल प्रभाव से अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का निर्णय लिया।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!