जश्ने गरीब नवाज़ कॉन्फ्रेंस में उलेमा ने किया खिताब, देर रात तक चला प्रोग्राम

SHARE:

बरेली। जश्ने यौमे विलादत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह (अह) के तीन दिवसीय प्रोग्राम में रविवार को जश्ने गरीब नवाज़
नमाज कॉन्फ्रेंस की महफिल सजाई गई। अहमद अली तालाब स्थित ख़्वाजा चौक पर प्रोग्राम का आगाज़ बाद नमाज़ फज्र कुरानख्वानी से हुआ और लोगों को तबर्रूक भी बाटा गया। उलेमा ने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की शान में तकरीरें की।

Advertisement

 

जश्ने गरीब नवाज़ कॉन्फ्रेंस के मेहमान ए खुसूसी शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज हमेशा जुल्म के खिलाफ रहे और हक बात पसंद फरमाते रहे और कहा वह अल्लाह के नेक बंदे थे। पूरा वक्त अपना इबादतों में गुजर कर अपने रब को राज़ी करने में लगे रहते थे।

 

मुफ्ती नवाजिश हुसैन ने अपने खिताब में कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर सभी मजहब व जाति के लोग हाजरी देने आते है। शायर नातेपाक गुलाम नबी, मुबाशिर रजा आदि शायरों ने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की शान में नात पाक का नज़राना पेश किया। ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस में बड़ी तादाद में लोगों ने शिरक़त की। इस कड़ाके की ठंड में भी कॉन्फ्रेंस देर रात तक जारी रही। प्रोग्राम के बाद फातेहा हुई जिसमें मुल्क में खुशहाली तरक्की की दुआ की गई।

 

 

इस दौरान अंजुमन ए गुलमाने चिश्तिया के सदर पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम, अतीक मियां, शकील अहमद, इरफान कुरैशी, मुमताज अहमद,सिराज खान, जहीर अहमद, शमीम अहमद, बिलाल, कामिल हुसैन,सलमान, रिज़वान कुरैशी आदि कमेटी के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। कमेटी के मीडिया प्रभारी इरफान कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जनवरी( सोमवार) को बाद नमाज़ फज्र कुरआन ख्वानी होगी और बाद नमाजे ईशा महफ़िल ए शमा का प्रोग्राम होगा। जिसमें कव्वाल मोबीन नियाज़ी आ रहे है।

 

 

21 जनवरी (मंगलवार ) को सुबह 10:00 बजे ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलैह का कुल शरीफ होगा इसी के साथ प्रोग्राम का समापन हो जाएगा।।कुल के बाद आम लंगर का भी इंतजाम किया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!