पति-पत्नी के घरेलू विवाद में पति ने मिट्टी के तेल डालकर खुद को लगाई आग

SHARE:

मुनीब जैदी

Advertisement

बरेली : थाना कैंट में पति -पत्नी के घरेलू कलह के चलते पति ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। जिससे पति की घटनास्थल पर मौत हो गईं।पति को बचाने दौड़ी पत्नी भी झुलस गईं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक थाना कैंट के सैदपुर खजुरिया में किराए के मकान में रह रहे थाना बारादरी के सकलेन नगर निवासी सलीम पुत्र शहाबुद्दीन का अपनी पत्नी नजमीन से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। उस विवाद में पति नें घर में रखे केरोसिन को अपने ऊपर उड़ेल कर आग लगा ली। जिससे सलीम बुरी तरह झुलस गया। आग बुझाने दौड़ी उसकी पत्नी भी झुलस गई।

 

 

स्थानीय लोगों ने दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हुए सलीम तब तक बुरी तरह झुलस गया था। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक सलीम कबाड़ बीनने का काम करता था। जिससे वों शराब का आदी हो गया था।वही सलीम की पत्नी नाजमीन लोगों के यहां झाड़ू पोछा करने का काम करती थी। उसी से अपनी गुज़र -बसर करती थी।

कैंट इंस्पेक्टर के मुताबिक घरेलू कलह के चलते पति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली जिससे पति की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!