जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने हरुनगला स्थित दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत निर्मित आश्रय गृह  एवं छोटी बिहार स्थित शेल्टर होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा किया। निरीक्षण के दौरान डीएम बरेली ने  पाया कि शेल्टर होम मे व्यक्तियों के ठहरने की क्षमता अधिक है लेकिन वहां पर कम लोग आ रहे हैं। जिस पर सम्बंधित को निर्देश दिये गये कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर एक बोर्ड लगवाया जाए, जिसमें लिखवाया जाए कि रैन बसेरे में शीत ऋतु से बचाव हेतु उचित व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। जिससे आमजन को जानकारी हो सके और वह खुले आसमान में सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सकें।

जिलाधिकारी ने  रैन बसेरों में परखी व्यवस्थाएं , दिए आवश्यक निर्देश

SHARE:

जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रैन बसेरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए दिए आवश्यक निर्देश
Advertisement
 रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाएं व साफ-सफाई  व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
बरेली।  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने हरुनगला स्थित दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत निर्मित आश्रय गृह  एवं छोटी बिहार स्थित शेल्टर होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा किया। निरीक्षण के दौरान डीएम बरेली ने  पाया कि शेल्टर होम मे व्यक्तियों के ठहरने की क्षमता अधिक है लेकिन वहां पर कम लोग आ रहे हैं।
जिस पर सम्बंधित को निर्देश दिये गये कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर एक बोर्ड लगवाया जाए, जिसमें लिखवाया जाए कि रैन बसेरे में शीत ऋतु से बचाव हेतु उचित व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। जिससे आमजन को जानकारी हो सके और वह खुले आसमान में सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सकें।
निरीक्षण के समय शेल्टर होम के रजिस्टर का अवलोकन किया और वहां पर रह रहे लोगों से गरम पानी आदि के बारे में जानकारी ली, जिस पर बताया कि ठण्ड के मद्देनजर गर्म पानी दिया जाता है। जिलाधिकारी ने स्वयं शेल्टर होम में रजाई-गद्दे आदि को भी देखा। ठंड के मद्देनजर  रैन बसेरे में आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे- साफ-सुथरे रजाई-गददे, गरम पानी, अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियो को विशेष रूप से निर्देशित किया
कि इस ठंड के मौसम मे कोई भी व्यक्ति खुले मे ना सोये, इसके लिए समय समय पर निरिक्षण कराया जाये और रैन बसेरों कि जानकारी आम लोगों को दी जाये।निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!