बरेली में हनी ट्रैप के मामले में दो महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद आज हनी ट्रैप का एक और मामला सामने आया है जहां सपा के बरेली जिलाध्यक्ष शिवचरण ने दो साल पुराने मामले में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिवचरण कश्यप की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हनी ट्रैप के जाल में सपा जिलाध्यक्ष ,मामले की पुलिस से शिकायत

SHARE:

यूपी के बरेली में जैसे ही हनी ट्रैप के मामलों में खुलासे होने लगे और हुस्न की देवियां जेल जाने लगी ।।इसी बीच शहर में हनी ट्रैप से जुड़ा एक मामला और सामने आ गया जहां पहले बताया गया कि मामला करीब दो साल पहले का है जब एक खूबसूरत बला ने राजनीति से जुड़े व्यक्ति को अपने जाल में फंसा लिया । लेकिन तब तक नेता जी चुप रहे । जब किसी खुराफाती ने वीडियो वायरल किया तो नेता जी के पैरों की जमीन खिसक गई।

Advertisement

 

 

अब नेता जी ने बताया कि घटना के  अगले दिन उनके पास किसी व्यक्ति ने कॉल करके 50 हजार रुपये मांगे थे । दरसल यह मामला बरेली के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप से जुड़ा हुआ मामला हैं। हालांकि जिला अध्यक्ष की वीडियो वायरल होने पर उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह मामला दो वर्ष पहले का हैं। थाना बारादरी के हनी ट्रैप प्रकरण में पुलिस ने महिला को अभी गिरफ्तार ही किया था। कि अब एक और वीडियो वायरल हुआ। जिससे राजनीतिक जगत में हलचल मच गई।

 

 

वायरल वीडियो समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप का सामने आया जिसमें उनके मोबाइल पर वीडियो काल के ज़रिये एक युवती अपने कपड़े उतार रही हैं वही बेड पर सपा जिलाअध्यक्ष अपने बेड पर आराम कर रहे हैं। वायरल वीडियो होने के बाद जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वायरल वीडियो दो वर्ष पुराना है। वह अपने घर में आराम कर रहे थे। इस दौरान उनके मोबाइल फ़ोन पर एक वीडियो कॉल आती है। कॉल उठाने पर दूसरी ओर से एक युवती अपने कपड़े उतारना शुरू कर देती है।

 

 

विरोध करने पर कॉल कट जाती है। इसके बाद एक और कॉल आती है और उनसे 50 हज़ार रुपए की डिमांड की जाती है। रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने संबंध में पुलिस को एक शिकायती पत्र भी दिया है जिसमें पुलिस ने अज्ञात नंबर के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!