एक युवक ने पत्नी पर लगाया उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप ,एसएसपी दफ्तर में मामले की शिकायत

पत्नी अपने परिवार के साथ करा सकती है हत्या, पति ने लगाया आरोप

SHARE:

 बरेली ।  एक पति ने अपनी पत्नी पर सरकारी नौकरी के चलते हत्या  करवाने की आशंका के चलते  एसएसपी दफ्तर में शिकायत की है।  पीड़ित अनिल ने बताया कि वह  थाना इज्जतनगर का रहने वाला है। और वह रेलवे में अपने पिता की जगह रुद्रपुर में नौकरी करता है । उसका  विवाह 8 साल पहले  थाना बिशारतगंज निवासी युवती से हुआ था।  जिससे 2 पुत्र अभिनव व दिशु है । पीड़ित का आरोप हैं पत्नी व उसके बहनोई ,  बहन, माँ, भाई आये दिन  उसके साथ मार-पीटकर कर धन वसूली  करते  है।
बहनोई  वकील होने की धमकी देकर कहता हैं सब चीज छीन लूंगा । बहनोई पत्नी को बढ़ा चढ़ाकर रोज झूठे प्रार्थना पत्र पुलिस को देकर प्रताड़ित करते हैं। 25 दिसंबर को दोपहर 1 बजे पत्नी के मायके वाले घर और सभी ने।पीड़ित के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित नें 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस नें पीड़ित को चंगुल से छुड़ाया। वही पीड़ित ने एसएसपी दफ्तर आकर न्याय  की गुहार लगाई है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!