बरेली । उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव के कुम्भ मेले पर किये गए ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग नास्तिक है । उन्हें ईश्वर पर भरोसा नहीं है वो लोग ऐसी बात कहते हैं। उन्होंने सर्दी का सीजन शुरू होने के मद्देनजर अधिकारियों को प्रदेश में गौशालाओं में रहने वाले पशुओं को ठंड से बचाने के लिए गौशाला में टाट, हरा चारा, ताजा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निधन पर दुःख जताते हुए कहा कि मनमोहन सिंह जी बड़े अर्थ शास्त्री थे इस दुखद घड़ी में उनके परिवार को भगवान दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।उनकी संवेदनाएं परिवार के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार प्रयागराज का महाकुम्भ बहुत ही अदभुत होने जा रहा है। इस कुम्भ में देश विदेश तक के लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। जिसमे दुनिया भर से लोग यहाँ आएंगे। महाकुंभ में इस बार डिजिटलाइजेशन किया गया है।




