स्मार्ट सिटी के तहत नाला निर्माण के लिए अच्छा खासा बजट भी आवंटित किया गया, लेकिन ठकेदार मानकों की अनदेखी कर नगर निगम को चूना लगा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण सीबीगंज के अटरिया क्षेत्र के वार्ड 45 में बन रहा नाला है। नाले और पुलिया के निर्माण में ठेकेदार द्वारा पीली ईटों को खपाया जा रहा हैं। जिससे निर्माण के कुछ समय बाद नाले के ध्वस्त होने की संभावना बनी है। इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम में भी की है।

नाला निर्माण में पीली ईट का हो रहा इस्तेमाल

SHARE:

बरेली : स्मार्ट सिटी के तहत नाला निर्माण के लिए अच्छा खासा बजट भी आवंटित किया गया, लेकिन ठकेदार मानकों की अनदेखी कर नगर निगम को चूना लगा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण सीबीगंज के अटरिया क्षेत्र के वार्ड 45 में बन रहा नाला है। नाले और पुलिया के निर्माण में ठेकेदार द्वारा पीली ईटों को खपाया जा रहा हैं। जिससे निर्माण के कुछ समय बाद नाले के ध्वस्त होने की संभावना बनी है। इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम में भी की है।

 

थाना सीबीगंज के महेशपुर अटरिया में क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने शिकायत कर आरोप लगाया कि नाली और पुलिया निर्माण में पीली ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही नाली का निर्माण चपेट में आ रही दुकानों को हटा बचाकर निर्माण कराया गया है। जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। जिसमें ठेकेदार समेत कर्मचारियों का कहना है कि नाली का निर्माण मानक के अनुसार किया जा रहा है। वही संबंध में सभासद इकबाल का कहना हैं कि वार्ड 45 में पुलिया का निर्माण कराया गया जिसमें पुलिया थोड़ी ऊंची बन गईं थी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एई नें ठेकेदार से कहकर काम को रुकवा दिया है। पुलिया को नीचा किया जाएगा।जबकि नाली का निर्माण नाले की ओर किया जाना था मगर क्षेत्र के एक शख्स की वजह से नाली का रुख चेंज किया गया है। पीली ईट लगाई जा रही हैं इसका मुझे संज्ञान नहीं वों नगर निगम का हिस्सा हैं।

 

एई पंकज रस्तोगी का कहना हैं क्षेत्र के लोगों को पुलिया निर्माण को लेकर दिक्कतें थीं पुलिया सड़क से काफी ऊंची हो गई थी।जिसमें संबंधित ठेकेदार से बात कर जैक लगाकर पुलिया को नीचे कराया जाएगा। वही पीली ईंटों को लेकर ऐसी कोई भी शिकायत नहीं की गईं हैं।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि इस सबंध में किसी भी प्रकार की अनियमितता को सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!