जिला अस्पताल रोड से खदेड़े गए कब्जेदार, चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

SHARE:

बरेली : जिला अस्पताल रोड पर बरसों से अवैध कब्जा जमाए कब्ज़ेदारों पर नगर निगम का डंडा चला। सड़क पर जमे अस्थाई कब्जेदारों को खदेड़ा गया। इसके अलावा दुकानों के बाहर किए गए पक्के निर्माण भी तोड़ दिए गए। अतिक्रमण अभियान नावेल्टी चौराह से कुतुबखाना तक चला । नगर निगम की टीम ने दुकानों के सामने से बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया। साथ ही कुछ दुकानों के सामने से सामान भी जब्त किया गया है। नगर निगम की टीम पिछले एक महीने से लगातार कब्जों के खिलाफ अभियान चला रही है मगर कब्जेदारों पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ रहा है।

 

 

 

कार्रवाई के एक-दो दिन बाद ही उस जगह पर दोबारा कब्जा कर लिया जाता है। दुकान संचालक अपनी सीमा के बाहर सड़क पर सामान रखकर यातायात को प्रभावित कर रहे थे। यहां ठेलों पर फेरी लगाने वालों को खदेड़ा गया। यह ठेले वाले सुबह से ही सड़क पर लाइन लगाकर ठेले खड़े कर देते है। इस संबंध मे सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह की शिकायत पर शनिवार को नगर निगम टीम कुतुबखाना और जिला अस्पताल रोड़ पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। कई दुकान संचालकों ने अपनी दुकानों के सामने जिला अस्पताल की दीवार के सहारे सड़कों पर सामान से रोड घेर रखा था। दुकानों के सामने लगे बांस के बने अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवाया गया यातायात में बाधक बन रहे थे।

 

उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल रोड़ पर प्रतिदिन अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। जिसके कारण एंबुलेंस वाहन चालकों को जाम की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और मरीजों की जान का जोखिम भी बना रहता है। नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह की टीम में राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार वर्मा और नीरज कुमार गंगवार, यातायात टीम में यातायात निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी टीम शामिल रही।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!