रंगदारी न देने पर युवक की गोली मारकर की हत्या, मृतक के घर में मचा हड़कंप

SHARE:

बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र में एक  दुकानदार  पुराने किसी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी ,हालांकि परिजन दुकान का उधार मांगने से नाराज दबंगो ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये । सूचना  पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

 

परिजनों ने बताया कि सत्यपाल (16 ) रौहतापुर में अपनी परचूनी की दुकान चलाता है। उनके ही गांव के ब्रजपाल ,अशोक ,लालाराम से उधार के रुपये के लिए विवाद चल रहा था । पहले भी इन लोगों से विवाद हुआ था। जब उसने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उसका 151 में चालान कर दिया था।बुधवार रात 12 बजे के आसपास दो आरोपियों ने सत्यपाल को गोली मार दी , जबकी तीसरा आरोपी घटना स्थल के आसपास ही था। मृतक ने मरते मरते ब्रजपाल और अशोक का नाम लिया था। तीसरे का नाम लेने से पहले उसकी मौत हो गई । इसके बाद जानकारी होते ही गांव के चौकीदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अलीगंज पुलिस ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों की दी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!