आपसी सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई : हैदर अली

SHARE:

 

बरेली : कौमी एकता के पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष हैदर अली ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

 

हैदर अली के नेतृत्व में पहुंचें कार्यकर्ताओ ने सड़क पर प्रदर्शन किया। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा सभी धर्मों के लिए मोहब्बत का संदेश देने वाली ख्वाजा गरीब नवाज पर उंगली उठाकर कुछ लोग सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।वही उन्होंने संभल में हुई घटना को लेकर भी रोष जताया उन्होंने कहा संभल में मारे गए परिवार के लोगों को मुआवजा दिया जाए।इसके अलावा सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वही उन्होंने कहा आरोप लगाया जाता हैं कि मुस्लिम शासको ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनवाई बल्कि सत्य यह है औरंगजेब ने एक हज़ार बीघा जमीन मथुरा और वृंदावन को दी।

 

 

इसके अलावा बरेली की बात की जाए तों चुन्नामिया ने मंदिर का निर्माण कराया हाफिज अहमद खा ने पीलीभीत में प्राचीन गौरीशंकर द्वारा बनवाया। वही उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से सोशल मीडिया, फेसबुक और व्हाट्सएप पर किसी भी धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने वाले संदेशों पर कड़ा कानून बनाने की मांग की।ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष हैदर अली, हकीम आहिद,राशिद खान,सैय्यद फैज़,अब्दुल करीम अल्वी,अक्षय मेसी,अमित कुमार बाबरआस्लम,मोहमद युनूस,इश्तियाक सकलैनी, सरताज,आरिफ अल्वी, ज़हीर खान,अश्वनी कुमार,शबाब रज़ा,शकील अहमद, आमीन खां, रचित शर्मा,बबलू खान, आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!