क्लर्क हरिओम सक्सेना का स्थानांतरण होने के बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल को किया स्थगित

SHARE:

– सब रजिस्ट्रार की कार्यशैली में सुधार न आने पर 15 दिन बाद हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

बहेड़ी। बहेड़ी बार एसोसिएशन में सब रजिस्टार अनामिका सिंह एवं लिपिक हरिओम सक्सेना के स्थानांतरण की मांग को लेकर चल रही हड़ताल को बहेड़ी बार एसोसिएशन ने क्लर्क हरिओम सक्सेना का स्थानांतरण होने के बाद स्थगित कर दिया है। बार ने साफ कहा है कि अगर सब रजिस्ट्रार के व्यवहार में सुधार नही आता है तो 15 दिन बाद अधिवक्ता फिर हड़ताल पर बैठ जायेंगे। इस दौरान मीटिंग में अधिवक्ताओं के बीच पहुंची सब रजिस्ट्रार अनामिका सिंह ने कार्य में सुधार लाने का आश्वासन देते हुए अधिवक्ताओं से काम पर लौटने का आग्रह किया।

 

यहाँ बार सभागार में आयोजित मीटिंग में अधिवक्ताओं ने सबरजिस्ट्रार के सामने कई मुद्दे उठाये। क्लर्क हरिओम सक्सेना का तबादला होने के बाद हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लेते हुए अधिवक्ताओं से काम पर लौटने के लिये कहा गया। तय हुआ कि सब रजिस्ट्रार अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं वरना आशिवक्ता 15 दिन के बाद पुनः हड़ताल पर बैठ जायेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओ अधिवक्ताओं से कम पर बहेड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील अहमद गुरु, महासचिव सूरजपाल गंगवार, अरविंद कश्यप, मोहम्मद काशिफ, धर्मपाल सिंह, साबिर रजा, हरदीप सिंह चौधरी, मनोज जोहरी, जेपी काला, कृष्ण अवतार शर्मा, हरीश गंगवार, भूप कुमार गुप्ता, मज़हर मोहसिन, गुरचरन सिंह खारा, शकील लाला, ठाकुर रन सिंह, महेंद्र पाल गौतम, मान सिंह, केसर गंगवार, ललित शर्मा, रविंदर गंगवार, राजेंद्र मौर्य, रणधीर सिंह, मनोहर लाल, डी एल गौतम, हरनाम सिंह, महफूज अहमद, मुजस्सम खान, जगदीश सिंह, बलदेव सिंह संधू, रामस्वरूप गंगवार, पातीराम गंगवार, रूप कुमार, अमीना एडवोकेट निशा एडवोकेट, प्रीति मौर्य, बलवीर सिंह, विजय मौर्य, रामपाल, सोनू, कमाल अहमद, मो0 अरशद, अमरजीत गंगवार, श्यामा चरण गंगवार, परवेज़ आलम, मनोज गंगवार, मो0 सलमान, वसीम अहमद, संजय गंगवार, महेंद्र सिंह सागर, शिवराज कातिब, सलीम कातिब समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!