बरेली कॉलेज में शुरू हुआ मुलायम सिंह यादव के याद में क्रिकेट टूर्नामेंट

SHARE:

 

बरेली कॉलेज के ग्राउंड में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित किया गया जिसमें पूरे जिले से क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही है.आज टूर्नामेंट का समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव और विधायक अताउर रहमान जी ने फीता उद्घाटन किया पहले दिन तीन मैच खेले गए.पहले मैच में दीक्षित वारियर अखा ने करमपुर चौधरी की टीम को हराया.दूसरे मैच में बरेली पैथ लैब ने सनैय्या क्रिकेट क्लब को 45 रन से हराया..शाम को हुए मैच में आंवला लायंस ने बाकरगंज क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया.

 

आयोजन सय्यद फरहान अली बृजेश आजाद जाबेद गद्दी अमरीश यादव के द्वारा कराया गया है टूर्नामेंट के दौरान पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अगम मौर्या जी पूर्व ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव जीराज सिंह यादव सूरज यादव मनोहर पटेल जी अखिलेश पटेल एजाज अहमद बब्बू गद्दी आसिफ मेवाती फैज प्रधान शाहिद मिर्ज़ा नेत्रपाल साकिब आदि लोग मौजूद रहे

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!