ट्रेन की चपेट में आने से  युवक की मौत , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

SHARE:

प्रदीप कुमार

Advertisement

बरेली। आंवला बिशारतगंज के मध्य किलोमीटर नंबर 23/5 पर एक व्यक्ति का शव लाइनों के मध्य पड़ा हुआ था। मंगलवार की देर रात सूचना पर ज्ञात हुआ की ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे रेलवे के एस आई बलजीत सिंह, मनोज कुमार पाठक ने लाइन क्लियर कराई और उन्होंने थाना आंवला पुलिस को सूचना दी।

 

 

सूचना पर आंवला पुलिस के एस आई सतीश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मृतक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से कुछ नहीं मिला। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त सुखबीर 25 वर्ष निवासी ग्राम लोहारी थाना बिशारतगंज के रूप में की। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और मृतक के पिता ने बताया मृतक शराब पीने का आदी था गांव और परिवार वालों से झगड़ा करता रहता था ।मंगलवार की शाम भी शराब पीकर झगड़ा किया था। कई बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था। पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!