कार की टक्कर से महिला की मौत,चार अन्य घायल

SHARE:

बरेली । बेटी से मिलने आई मां सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार का शिकार हो गई। वही इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिये भेजा।
उत्तराखंड जिले के थाना हल्द्वानी क्षेत्र के गांव भिटौलिया निवासी रमेश पत्नी सुदामा देवी (50) की बीती रात इलाज के दौरान बरेली के जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने बताया कि सुदामा देवी अपने पति रमेश व छोटी बेटी शारदा के साथ कुछ दिन पहले हरियाणा के पानीपत अपनी बड़ी बहन थाना कटरा के हुलासनगर निवासी सत्यवती से मिलने गई थी। जब सुदामा देवी को यह बात पता चली तो वह छोटी बेटी से मिलने के लिए बड़ी बेटी के घर आ गई। बीती शाम जब वो छोटी बेटी शारदा उसका पति प्रेमपाल वापस पानीपत जाने के लिए सत्यवती के घर से निकले और सड़क पार कर रहे थे।
इसबीच बरेली तरफ से तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें सुदामा, सत्यवती , रमेश , शारदा ,और प्रेमपाल सभी घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए घर वालों ने बरेली अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सुदामा देवी ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाली कार और ड्राइवर को पकड़ लिया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!