ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज का दिन उन कार्यों को पूरा करने का प्रयास करे जो बहुत समय से रुके हुए हैं स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
वृष, आज के दिन मन में उथल पुथल मची रहेगी स्वास्थ्य अचानक बिगड़ सकता है गंभीर रहे हैं।
मिथुन, आज के दिन कार्य के प्रति प्रयत्नशील रहें शैक्षिक कार्यों में लाभ होगा।
कर्क, आज के दिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी मित्रों के सहयोग से लाभ प्राप्त।
सिंह, आज के दिन अधिक प्रयासों से कार्य सिद्ध होंगे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व्यापार में अधिक परिश्रम करें।
कन्या, आज के दिन व्यापार क्षेत्र में बदलाव करने की आवश्यकता है आत्म संयम गंभीर होकर के अपने कार्यों को पूर्ण करें।
तुला आज के दिन अधिक लोगों से बातचीत से बचे स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जाती है।
वृश्चिक, आज के दिन मानसिक स्थिति अच्छी रखें आत्म संयम से कार्य को पूर्ण करें तभी लाभ होगा।
धनु आज के दिन प्रतिष्ठित व्यक्ति से भेंट होगी व्यापार संबंधित बातचीत की जाएगी जिसमें लाभ होगा।
मकर, आज के दिन नए व्यापार को शुरू करने के लिए अच्छा समय रहेगा रुके हुए कार्य पूर्ण।
कुंभ, आज के दिन जो भी कार्य करें पिताजी से सलाह जरूर करें अन्यथा नुकसान उठा सकते हैं।
मीन, आज के दिन व्यवसाय के लिए मित्रों के साथ बाहर जाने का योग है जिसमें अच्छा मुनाफा लाभ हो सकता है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
मार्गशीर्ष मास
कृष्ण पक्ष:
24 दिसंबर 2024
नवमी तिथि
राहुकाल 4:30 बजे 6:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
