बेहार ट्राफी में एमपी ने उत्तरप्रदेश को 297 रनों से हराया

SHARE:

बरेली। मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कूच बेहार ट्राफी का मैच अपने नाम किया। खेल के चौथे और अंतिम दिन शनिवार को जीत के लिए दिए लक्ष्य 475 रन बनाने उतरे उ.प्र. के बल्लेबाज कल के स्कोर 139 रन को 177 रन तक पहुंचा पाए। नतीजा म.प्र. ने उ.प्र. पर 297 रन से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया। 15 चौकों की मदद से 145 गेंदों पर मैच का एकमात्र शतक लगाने वाले म.प्र. के रुद्रांश सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य और एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी दोनों टीमों को अच्छे खेल की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ रुद्रांश को मैन आफ द मैच की ट्राफी प्रदान की। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) के तत्वावधान में बरेली क्रिकेट एसोसिएशन (बी.सी.ए.) की ओर से दूसरी बार श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कूच बेहार ट्राफी के मैच के चौथे व अंतिम दिन शनिवार को खेल की शुरूआत अक्षु बाजवा और किशन कुमार सिंह ने की।

दोनों ने कमजोर गेंदों को तेज तर्रार शाट खेले। चौथे दिन के छठवें ओवर में अक्षु बाजवा को रोहित सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट किया। आउट होने से पहले अक्षु ने नाजुक मौके पर शानदार पांच छक्के और दो चौकों के साथ 58 गेंदों पर आकर्षक 44 रन बनाए। नौ विकेट गिरने के बाद किशन कुमार ने अंकुर शर्मा के साथ मोर्चा संभाला। लेकिन 11वें और दूसरी इनिंग के 55वे मैच में आयाम सरदाना की गेंद पर मनोज चौहान ने किशन कुमार का कैच लेकर उ.प्र. की अंतिम उम्मीद भी खत्म कर दी। आकर्षक मैच में दूसरी पारी में 15 चौकों की मदद से 145 गेंदों पर शतक लगाने वाले रुद्रांश और 68 रन बनाने वाले यशोवर्धन और 88 रन बनाने वाले अंश की बदौलत म.प्र. ने उ.प्र. को पहाड़ सा लक्ष्य देने में कामयाबी हासिल की।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!