दिव्यांगों ने सरकार से मांगा अपना हक , दिया ज्ञापन

SHARE:

हरदोई । दिव्यांग युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता ने दिव्यांग पेंशन दोगुनी,मुख्यमंत्री आवास योजना (दिव्यांग आवास),कोटा निर्धारण,युवाओ को रोजगार के सम्बन्ध मे जिला अधिकारी को संबोधित  ज्ञापन दिया । इस अवसर पर अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाह आज़ाद सदस्य  ने कहा की उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक दिव्यांग होंगे पर

 

 

सरकार द्वारा उनको  एक हजार रुपये की पेंशन दी जाती है । उनकी मांग है इस राशि को  एक हजार रुपये से  3 हजार रुपये किया जाए  और  दिव्यांगों को  पीएम आवास नहीं मिला उनको आवास दिया जाए । साथ ही  दिव्यांगों के लिए 4 प्रतिशत कोटा पूर्ण रूप से सरकारी नौकरी में लागू किया जाए  । उनकी यह भी मांग है कि  शिक्षित व अशिक्षित बेरोजगार है । तो उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराए ।

 

 

इस दौरान ह रदोई जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि प्रकाश,एहसानुल हक,अजय शुक्ला,कपिल यादव, पप्पू, हरिओम,युवा विद्यार्थी मोर्चा सुनील राठौर जी,प्रवक्ता निशांत दीक्षित जी ने कहा कि आज दिव्यांग युवा बेरोजगार है उन्हें सरकार रोजगार दे और कुलदीप आदि मौजूद रहे ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!