पक्के बाँध निर्माण को किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

शीशगढ़। पश्चिमी वहगुल नदी पर खमरिया गाँव के पास पक्के बाँध के निर्माण के लिए क्षेत्रीय किसानों ने किसान कल्याण समिति के बैनर तले फिर हुंकार भरने की सोची है।इसी को लेकर आज किसानों ने एसडीएम बहेड़ी को ज्ञापन देकर साफ चेताया है।

 

किसानों द्वारा एसडीएम को दिए गए ज्ञापन के अनुसार अंग्रेजी शासन काल में बने पक्के बाँध के धराशाई होने के बाद से क्षेत्रीय किसान समय समय पर पक्के बाँध निर्माण की माँग करते आ रहे हैं।अब पक्के बाँध की माँग को लेकर 15 नवम्वर से किसान बाँध स्थल पर अनशन शुरू करेंगे।किसानों ने चेतावनी दी हैं कि जरूरत पड़ी तो क्षेत्रीय विधायकों एवं सांसदों के आवासो का भी घेराव करेंगे। ज्ञापन देने वालों  में वेदप्रकाश कश्यप प्रवंधक किसान कल्याण समिति,गजेंन्द्र सिंह,पूरन लाल,रामपाल,विजय सिंह महेश आदि दर्जनों किसान मौजूद थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!