बरेली । शहर के पूर्व मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष पटेल ने आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया । वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है।जानकारी के मुताबिक पूर्व मेयर सुभाष पटेल का लम्बे समय से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि वह गंगवार समाज के कार्यक्रम में कभी कभी दिख जाया करते थे। उनका मीडिया से बेहद लगाव भी था । अब मीडियाकर्मियों से मिलने पर शहर की राजनीति पर भी बात कर लिया करते थे।
आज सुबह पूर्व मेयर सुभाष पटेल की मौत की खबर उनके बेटे प्रशांत पटेल ने अपने एफवी अकॉउंट के जरिये बरेलिवासियों को दी है। उन्होंने बताया कि उनके पिता सुभाष पटेल का निधन आज सुबह 5 बजे हो गया है। इसके बाद पूर्व मेयर सुभाष पटेल की निधन की खबर से भाजपा नेताओं व समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।
भोजीपुरा से विधायक रहे 76 वर्षीय कुंवर सुभाष पटेल ने अपने नेकपुर स्थित आवास पर सुबह करीब पांच बजे निधन हो गया। वह 1991 में भोजीपुरा विधानसभा सीट पर 18 माह विधायक रहे। इसके बाद कुछ समय जिलाध्यक्ष रहे। वर्ष 1995 में बरेली के नगर प्रमुख बने थे। वह मेयर काउंसिल के अध्यक्ष भी रहे। । बीते कुछ समय से बीमार होने के कारण उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था।उनकी पुत्रवधू रश्मि पटेल वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। उनके दो बेटे सीमांत पटेल और प्रशांत पटेल हैं।
