बरेली । फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रसुला चौधरी में बुधवार सुबह को एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई । वहीं परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव की भी खबरें है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।थाना क्षेत्र के गांव रसुला चौधरी में ट्रैक्टर से कुचलकर नन्हे पुत्र बनवारी की मौत हो गई । जब यह घटना हुई तब नन्हे गांव की दुकान पर कोई सामान खरीदने गया था। जैसे परिजनों को नन्हे की मौत की खबर लगी तो घर मे कोहराम मच गया।

मृतक के भाई महेन्द्रपाल पुत्र बनवारी लाल ने हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भाई नन्हे (26 ) घर से निकल कर डोरी की दुकान पर बैठा था। तभी गांव का अलमुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन ने पुरानी रंजिश के चलते अपना ट्रैक्टर तेजी से दौड़ाते हुये उसके भाई के ऊपर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।अलमुद्दीन पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है।आज उसने घटना को अंजाम दे दिया। सीओ नितिन कुमार ने परिजनों को विश्वास दिलाया है कि घटना के आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा उसको जेल भेजा जाएगा । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19