भारतीय किसान यूनियन ने ट्रैक्टर रैली निकाल ज्ञापन क्षेत्राधिकारी को सौंपा।

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।  दिल्ली में तीन कृषि कानून बापसी और एमएसपी गारंटी को लेकर से चल रहे आंदोलन के वर्षगांठ मनाते हुए भकियू कार्यकर्ताओं ने एक सभा काआयोजन किया और क़स्बा में अपनी मांगों को लेकर  ट्रैक्टर रैली भी निकाली।
भाकियू कार्यकर्ताओं के द्वारा कस्बा में आयोजित सभा की अध्यक्षता जिला महा सचिव चौधरी हरवीर सिंह ने की।इस दौरान जिला महासचिव ने  किसानों की वर्षा और बाढ़ से बर्बाद हुई फसल का सर्वे कराकर जल्द मुआबजा दिलाने की प्रशसनिक अधिकरियों से प्रमुखता से मांग की।साथ ही जो किसान सर्वे से वंचित रह गए है उनका दुबारा सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए। इसके अलावा किसानों से सम्बंधित कई विन्दुओ पर चर्चा के बाद मांगों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालकर पूरे कस्बा में विरोध प्रदर्शन करते हुए लोधीनगर चौराहे पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी मीरगंज को सौंपा। रैली में चौधरी हरपाल सिंह अब्दुल अजीज भानु सिंह गंगवार राकेश कुमार चौधरी सुधीर बालियान अरविंद सिंह सोमवंशी विजेंदर सिंह अरुण राठी आदि लोग शामिल रहे।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!