बहेड़ी। एक व्यक्ति ने एक युवक पर पुत्री को अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जानकारी लगने पर जब वह शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचा तो युवक के परिजनो ने गाली गलोच करते हुए उसे धमकी देकर भगा दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने युवक व उसके परिजनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वादी ने बताया कि बीती 23 तारीख़ की एक युवक उसकी 19 साल की लड़की को अपने साथ भगा ले गया। शिकायत करने पर युवक के परिजन बौखला गए और गाली गलोच कर धमकाते हुए उसे भगा दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने सचिन उम्र 19 वर्ष पुत्र शिवचरन, शिवचरन, सचिन की मां, चाचा अशर्फी लाल पुत्र हरीराम निवासीगण बहेड़ी थाना क्षेत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनो का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता था। जानकारी करने पर यह भी ज्ञात हुआ है कि सचिन दिल्ली में काम करता है और इस समय लड़का और लड़की दोनों घर पर नही हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4