वांछित अपराधी गिरफ्तार, दो अन्य अभी भी फरार

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी: पुलिस ने अपराध विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। थाना फतेहगंज पश्चिमी में दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपी मुनु गुड्डू उर्फ उपदेश खां निवासी ग्राम रुकुमपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह और उनकी टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।घटना 2 सितंबर की है ग्राम रुकुमपुर में मुनु गुड्डू और उसके भाई इसरार खां व इस्लाम खां ने मिलकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया और लूटपाट की। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

 

 

मुनु गुड्डू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि, इसरार खां और इस्लाम खां अभी भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ने में कामयाब होंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!