कानून का पालन कराना व पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता -इंस्पेक्टर राधेश्याम

SHARE:

शीशगढ़।जनपद बरेली के थाना शीशगढ़ के नवागत इंस्पेक्टर राधेश्याम ने थाने का चार्ज संभालने के बाद अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।जिला बुलन्दशहर के रहने बाले इन्स्पेक्टर राधेश्याम 2023 के डारेक्ट दरोगा बनने के बाद अपनी अच्छी कार्यशैली से वह 2016 में इंस्पेक्टर बने थे। देखने मे सरल स्वभाव व अपराधियों के लिए तेज तर्रार इंस्पेक्टर राधेश्याम ने news vox india  पत्रकार से हुई बातचीत में  कहा कि कानून का अच्छे से पालन कराना व पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता है। 2023 में गैर जनपद से जनपद बरेली में आए राधेश्याम ने सबसे पहले सीबीगंज थाने का चार्ज सम्भाला। जहां अपनी कार्यशैली की छाप छोंड़ने के बाद कप्तान ने उनपर विश्वास जमाया और शहर का मशहूर थाना इज्जतनगर की कमान सौंपी। जिसके बाद गत 2 सितंबर को थाना शीशगढ़ की जिम्मेदारी सौंप दी है।

Advertisement

 

 

 

इंस्पेक्टर राधेश्याम ने कहा कि कोई भी फरियादी उनसे खुले मन से मिलकर अपनी समस्या बता सकता है। उसकीं समस्या का गुणवत्ता पूर्वक तुरन्त निस्तारण किया जाएगा। साथ ही महिला उत्पीड़न से सम्बन्धी शिकायतों को तुरन्त अमल में लाकर गुणवत्ता पूर्वक आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने साफ चेताया कि गौकशी करने बालो पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। अपराधी चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो उसकी जगह जेल में ही होगी। अपराधी या तो अपराध करना छोंड़ दे या फिर कहीं दूर चला जाए वर्ना उसकी जगह जेल में ही होगी।किसी भी तरह के अपराध करने बाले को बख्शा जाएगा। उन्होंने चेताया कि लुटेरे,चोर,वाहन चोरी करने बालों की गिरफ्तारी अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!