निर्माणाधीन पानी की टंकी की बाउंड्री वाल भरभराकर गिरी

SHARE:

 

शीशगढ़। गाँव मानपुर में आज बुधवार को निर्माणाधीन पानी की टंकी की बाउंड्री बाल अचानक भरभराकर गिर गई।ग्रामीणो ने घटिया निर्माण सामिग्री लगाने का लगाया आरोप वहीं जल निगम के जेई ने वताया कि बाउंड्री बाल में किसी ग्रामीण ने ट्राली की टककर मार दी थी।इसीलिए दीवार गिरी है।

ज्ञात हो कि गाँव मानपुर में जल निगम ने पिछले छः माह पूर्व पानी की टंकी का निर्माण शुरू कराया था। बाउंड्री बाल के अलावा कुछ अन्य काम होने के बाद लगभग दो माह पूर्व से निर्माण कार्य बन्द है।आज बुधवार को बन्द पड़ी निर्माणाधीन टंकी की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गईं।जिस पर ग्रामीणो ने घटिया निर्माण सामिग्री लगाने का आरोप लगाया।वहीं जल निगम के जेई ज्ञानेंद्र ने बताया कि किसी ग्रामीण की ट्राली की टककर से बाउंड्री दीवार गिरी है।दीवार में उच्च क्वालिटी की ईंट के अलावा मानक के अनुसार मसाला का प्रयोग हुआ है।आरोप गलत हैं।वहीं निर्माण रुकने की बात है तो निर्माण बरसात की बजह से रुका है।निर्माणाधीन टंकी की जगह काफी नीची है।जिसमें लगभग 100ट्राली मिट्टी की जरूरत है।बरसात की बजह से मिट्टी नहीं मिल रही है।बरसात के बाद मिट्टी मिलते ही पुनः टंकी का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!