फतेहगंज पूर्वी में 10 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित, आक्रोशित भीड़ ने किया घेराव

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।भीषण गर्मी मे नगर से देहात तक विद्युत सप्लाई न मिलने से लोगों का हाल बेहाल हो गया।घर में लगे इनवर्टर ठप हो गए।भीषण गर्मी से बच्चों का भी हाल बेहाल हो गया।पेयजल व्यवस्था ठप हो गई।घरों में लोग बूंद बूंद पानी को तरस गए।शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल न होने पर उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया और बिजली घर की ओर भीड़ लग गई।भीड़ ने बिजली घर का घेराव किया।कोई जिम्मेदार अधिकारी न मिलने पर कर्मचारियों से जल्द सप्लाई बहाल न होने पर आंदोलन की चेतावनी देकर उपभोक्ता वापस लौट आये।कर्मचारियों ने बताया हाईवे किनारे पेड़ की टहनियों की छटाई का कार्य चल रहा है।कार्य पूरा होने के बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।खबर लिखे जाने तक विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो पाई।
फतेहगंज पूर्वी में नगर से देहात तक रविवार सुबह से विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई बाधित होने से नगर से देहात तक घरों में लोगों का हाल बेहाल हो गया।कुछ घंटे बाद ही घरों में लगे इनवर्टर ठप हो गए।भीषण गर्मी से चारो तरफ हाहाकार मच गया।दिन भर लोग बूंद बूंद पानी को तरसते रहे।दिन भर विद्युत सप्लाई न मिलने से उपभोक्ता आक्रोशित हो गए।आक्रोशित उपभोक्ता बिजली घर का घेराव करने पहुंच गए।बिजली घर पर कोई अधिकारी न मिलने पर कर्मचारियों से जल्द विद्युत सप्लाई बहाल करने की अपील की।कर्मचारियों ने बताया हाईवे के किनारे एचटी लाइन के पास खड़े पेड़ो की टहनियों की छटाई का कार्य चल रहा है।पेड़ो की टहनियों की छटाई के बाद विद्युत सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।उपभोक्ताओं ने जल्द विद्युत बहाल न करने पर आंदोलन की चेतावनी देकर वापस लौट आए।खबर लिखे जाने तक विद्युत सप्लाई बहाल नहीं की जा सकी।जिससे उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!