आंवला में 14.4 करोड़ की लागत से बनी 9 गौशालाओं का हुआ लोकार्पण, मुख्य अतिथि पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह रहे

SHARE:

आंवला। किसानों के लिए बड़ी परेशानी बने छुटटा पशुओं को संरक्षित करने के लिए जिले में 14.4 करोड़ की लागत से 9 वृहद गौशालाएं बनकर तैयार हो गई है जिसका रविवार को 12:00 बजे आंवला के सुभाष इंटर कॉलेज मैदान में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने लोकार्पण किया। इस दौरान जिलाधिकारी बरेली, मीरगंज विधायक, एसडीएम आंवला आदि सहित भारी संख्या में भाजपाई शामिल रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा गोवंशीय पशुओं को संरक्षित करने के लिए गौशालाओं को अलग-अलग क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसी क्रम में 9 को पशुपालन विभाग को हैंड ओवर भी किया जा चुका है।

 

 

एक गौशाला की लागत 1.60 करोड रुपए है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सालय, कृषि विभाग आदि की ओर से कैंप भी लगाए गए और किसानों को विस्तार से जानकारी भी दी गई। इस दौरान पशुधन मंत्री ने गौ माता का पूजन किया। इस दौरान मझगवां ब्लॉक के अनिरुद्ध पुर, रामनगर के मऊचंदपुर, आलमपुर के सिकोड़ा, फरीदपुर के करतौली, क्यारा के मानपुर अहियापुर, बहेड़ी के अंबरपुर, मीरगंज के चुरई दलपतपुर, कुआडांडा के शेखापुर, दमखोदा के बांसबोझ में निर्मित गौशालाओं का लोकार्पण किया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!