मोटरसाइकिल टकराने पर दो युवकों के बीच हुई मारपीट

SHARE:

– शिकायत के बाद पुलिस ने तीन युवकों पर दर्ज किया मुकदमा 
बहेड़ी। कॉलेज से बहन को लेकर मोटरसाइकिल से घर जा रहे एक युवक की मोटरसाइकिल दूसरे युवक की मोटरसाइकिल से टकरा गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और उनके बीच गाली गलोच और मारपीट हुई। घटना के बाद पुलिस ने पक्ष की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
   जानकारी के मुताबिक ग्राम टियूली निवासी शिवम पुत्र सेवाराम का थाने में दी गई तहरीर में कहना है कि शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपनी बहन को गन्ना उत्पादन डिग्री कॉलेज से लेकर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। मोहम्मदपुर चौराहा के पास उसकी मोटरसाइकिल को मोटरसाइकिल सवार युवक ने टक्कर मार दी। आरोप है कि गाड़ी में टूट फूट होने पर जब उसने युवक से गाड़ी की मरम्मत के लिये पैसे मांगे तो युवक व उसके साथियों ने गाली गलोच कर उसके साथ मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस ने शाहबाज पुत्र मुमताज, अमित पुत्र हरपाल, इस्तकार पुत्र मुमताज अहमद निवासीगण मोहल्ला लोधीपुर कस्बा व थाना बहेडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है l
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!