शीशगढ़।चौकी क्षेत्र मानपुर के गाँव ढकिया ठाकुरान निवासी किसान कृष्ण पाल सिंह पुत्र लल्लू सिंह का आरोप है कि उसने एक वर्ष पूर्व अपने खेत में यूकेलिप्टिस के 300पेड़ लगाए थे।इस समय पेडो की ऊंचाई लगभग 4से 5फिट की हो गईं थी। सभी पेडो को 26जुलाई की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति उखाड़कर चोरी कर ले गया।खेत मालिक कृष्ण पाल सिंह ने गाँव के ही सौरभ पुत्र वीरेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह पर रंजिशन पेड़ चोरी करने के शक में पिता पुत्र के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने पेड़ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 18