अधूरी पड़ी सड़क पर पत्थर बिछे होने से  ग्रामीण में आक्रोश

SHARE:

 

आंवला।  बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव गिदौली के नीरज, सुरेश, लाल बहादुर, धर्मवीर, अशोक आदि दर्जनों ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि करीब दो महीने से पीडब्ल्यूडी के द्वारा डाली जा रही सड़क पर पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सावन का महीना चल रहा है सोमवार को गांव से कई युवक डांक कावड़ लेकर कछला को रवाना होंगे। उसके बाद एक कांवड़ियों का जत्था तीसरे सोमवार को भी जल भरने को रवाना होगा। शासन के द्वारा कावड़ यात्रा के रास्तों को दुरुस्त कराने के लिए आदेश किए गए थे किंतु बिशारतगंज से गिदौली तक का रास्ता पत्थरों से भरा पड़ा है जिससे कावड़ियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पत्थरों की वजह से रोजाना हादसे हो रहे हैं शुक्रवार को भी एक युवक की बाइक फिसलने से चोट लग गई।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!