आंवला पुलिस ने वाहन चोरी का किया खुलासा, चोरी की बाइकों के साथ तीन वाहन चोर किए गिरफ्तार

SHARE:

आंवला । थाना क्षेत्र में विगत काफी समय से लगातार हो रही वाहन चोरी के संबंध में उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेकर उनके निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आंवला पुलिस की गठित टीम ने आंवला के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों को पांच चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम रईस अहमद उर्फ घिंरी, दानिश निवासीगण मोहल्ला गोसिया चौक आंवला और नेत्रपाल निवासी बेहटा जुनू आंवला बताया। पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Advertisement

 

 

उन्होंने पुलिस को बताया एकत्रित संगठित होकर भीड़ भाड़ वाले स्थान बैंक, मंदिर, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर खड़ी बाइकों को चोरी करते हैं। तीनों के विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल आंवला सिद्धार्थ सिंह तोमर, उप निरीक्षक मोहित चौधरी, नितेश शर्मा, हेड कांस्टेबल महेश चंद्र, मुलायम सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार , गोविंद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!