बहेड़ी। एक युवक ने गांव के ही कुछ लोगों पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर भांजे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसपर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बहेड़ी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का कहना है कि बीती 10 जुलाई की रात करीब 8 बजे गांव का ही सद्दाम पुत्र मो0 अहमद उसके गजर में घुस आया और उसकी 17 साल की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
जब उसके भांजे ने इसका विरोध किया तो युवक व उसके साथ आये घर वालों ने भांजे के साथ मारपीट की। इस मामले में युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने सद्दाम, इमरान खां पुत्र मोहम्मद अहमद, मुमत्याज खां पुत्र शब्बीर खां, सोहित खां पुत्र सुल्तान खां निवासीगण ग्राम मुड़िया मुकर्रमपुर थाना बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 21