आवारा पशुओं से निजात दिलाने को किसानो ने एसडीएम से लगाई गुहार

SHARE:

 

शीशगढ़।फसलों को आवारा पशुओं से बचाने को भाकियू महात्मा टिकैत के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसान एसडीएम बहेड़ी से मिले।एसडीएम ने भी किसानों को जल्द ही आवारा पशुओं को पकड़वा कर गौशालाओ में भिजवाने का  आश्वासन  दिया है।

 

 

भाकियू महात्मा टिकैत के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने वताया कि आवारा पशु क्षेत्रीय किसानों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।जो किसानों की मेहनत की फसल को उजाड़ देते हैं।इसके अलावा आवारा पशु गाँवो में कई ग्रामीणो की जाने भी ले चुके हैं।स्कूल जाने वाले बच्चों को आवारा पशुओं से हमेशा खतरा बना रहता हैं।जिनसे छुटकारा दिलाने को एसडीएम बहेड़ी से मिले थे कि जल्द ही आवारा पशुओं से छूटकारे को कोई ठोस कदम उठाया जाए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!