बरेली। बरेली पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई से बदमाशों के हौसले पस्त है। इसी क्रम में बरेली की बारादरी पुलिस ने रूहेलखंड कॉलेज से गुजरने वाली रोड़ पर देररात लूट और छिनैती चोरी , मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास दो अवैध तमंचे , एक मोटरसाइकिल , लूट के रुपये , आधारकार्ड को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों की जबावी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के गोली लगने से घायल हुए है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अमर सिंह यादव, रोबी यादव , निवासी थाना बारादरी है।
एसपी सिटी राहुल भाटी के मुताबिक 29 जून को थाना बारादरी में एक लूट की घटना हुई थी। जिसके संबंध में थाना बारादरी पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था इस संबंध में एक आरोपी की 1 जुलाई को गिरफ्तारी हो चुकी है।इस मामले में पुलिस अन्य दो बदमाशों को तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज को जाने वाली रोड़ पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई , जिसमें पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को आरोपियों के पास दो अवैध तमंचे , कुछ कारतूस , एक ब्लैक टीवीएस बाइक , लूटा हुआ माल के साथ आधारकार्ड की बरामदगी हुई है। न दोनों बदमाशों के ऊपर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
