पत्रकार संगठन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

SHARE:

 

आंवला।  पत्रकार संगठन द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए, मुकदमा दर्ज होने पर उसकी जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए, खबर कवरेज हेतु सहयोग दिया जाए तथा पत्रकारों के लिए अलग नियम लागू किया जाए। प्रत्येक तहसील स्तर पर एक मीडिया हाल का निर्माण सरकार द्वारा कराया जाए। जिससे खबर कवरेज की प्रक्रिया पूर्ण कर सकें। आए दिन पत्रकारों पर खबर को लेकर टीका टिप्पणी करना, बिना जांच के कानूनी कार्रवाई करना, धमकियां देना, पत्रकार की हत्या कर देना आदि तथा सरकार द्वारा सुरक्षा प्रणाली बनाकर न्याय दिलाया जाना सुनिश्चित हो। मुजफ्फरपुर में बाइक पर घर लौट रहे पत्रकार की रास्ते में मिले बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिससे पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान अवधेश यादव, राजकमल चौहान, आशीष शर्मा, सुधीर शर्मा, आशीष तिवारी, राजेश यादव, शहंशाह, सचिन सक्सेना, सचिन शर्मा, अनिकेत कुमार, रवि आदि पत्रकार मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!