मानसून की पहली धमाकेदार बारिश मे जलमग्न हुए देवरनियां – मुंडिया जागीर रोड पर भरा पानी

SHARE:

जलभराव से राहगीरों को हुई परेशानी

Advertisement
,

देवरनियां।‌ मानसून की पहली धमाकेदार बारिश से जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं देवरनियां नगर पंचायत मे गढडों मे तब्दील देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड पर जलभराव हो गया। इससे राहगीरों को परेशानी हुई। वहीं चेयरमैन के खिलाफ भी लोगों मे रोष है।

 

बुधवार सुबह हुई मानसून की भारी बारिश से नगर पंचायत देवरनियां के मुख्य मार्ग देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड समेत नगर पंचायत मे निचले स्थानों पर जलभराव हो जाने से लोगों को निकलने मे परेशानी उठानी पडी। नगर वासियो‌ का कहना है कि नगर निकाय चुनाव से पहले चेयरमैन ने सबसे पह बदहाल देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड के निर्माण की बात कही थी,मगर एक वर्ष पुरा हो गया,लेकिन गढडों मे तब्दील रोड नहीं पडा। इसको लेकर नगर वासियों मे चेयरमैन के प्रति गुस्सा है।

 

 

नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी ने बताया कि मुख्य मार्ग की फाइल अंतिम दौर मे है। जल्द ही इसे मन्जूरी मिल जाएगी। कस्बे मे जलभराव न हो इसके लिए चोक नाले और नालियों की सफाई कराई जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!