भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वसीम अकरम ने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर नालों की सफाई कराने की मांग की
शीशगढ़।बुधवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कस्बे के लोगों को एक नई मुसीबत झेलनी पड़ रही है।पूरे कस्बे में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पूरा कस्बा जलमग्न हो गया है।
कई दुकानदारों की दुकानों में पानी भी घुस गया।जिससे उन्हें काफी नुकसान भी हुआ और आवागमन में भी लोगों को भारी समस्या हो रही है।
वही चेयरमैन प्रत्याशी वसीम अकरम ब कस्बे के दर्जनों लोगों ने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा और कहा कि उन्होंने पहले भी कई बार कस्बे में सफाई को लेकर शिकायत की है, लेकिन पहली बरसात ने ही नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है,पहली बारिश में ही पूरा कस्बा जलमग्न हो गया है।
कई दुकानदारों की दुकान में पानी घुसने से लाखों का नुकसान भी हुआ है। उन्होंने चेयरमैन पर कस्बे की सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है।
चेयरमैन प्रत्याशी वसीम अकरम सहित कस्बे के दर्जनों लोगों अधिशासी अधिकारी से कस्बे की सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है।
