बरेली। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर अपना बुलडोजर चलाया। बीडीए ने बड़ा बाईपास रोड के सैदपुर चुन्नी लाल, भूड़ा गांव के पास एयर फोर्स बाउन्ड्रीवाल के निकट थाना भोजीपुरा में 05 अवैध कालोनियों के विरूद्व की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।
इस क्रम में बीडीए ने फकीरा खॉ द्वारा बड़ा बाईपास ग्राम भूड़ा एयर फोर्स बाउन्ड्रीवाल के निकट लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण , सुल्तान खॉ एवं दरोगा सिंह द्वारा ग्राम भूड़ा एयर फोर्स बाउन्ड्रीवाल के निकट लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, साईट ऑफिस एवं अवैध कालोनी का निर्माण , अलताब अहमद व अन्य द्वारा बड़ा बाईपास ग्राम भूड़ा एयर फोर्स बाउन्ड्रीवाल के निकट लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, साईट ऑफिस एवं अवैध कालोनी का निर्माण , मास्टर कुशल ग्राम भूड़ा एयर फोर्स बाउन्ड्रीवाल के निकट लगभग 4 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, साईट ऑफिस एवं अवैध कालोनी का निर्माण ,मास्टर फिरोज द्वारा ग्राम भूड़ा एयर फोर्स बाउन्ड्रीवाल के निकट लगभग 4 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली एवं अवैध कालोनी का निर्माण पर बीडीए का बुलडोजर गरजा , जिससे अवैध कॉलोनियों के निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया।
बीडीए के मुताबिक अवैध कॉलोनियों के निर्माण करने वालों को अवैध निर्माण पर स्पष्टीकरण मांगा था पर कोई जवाब नहीं मिला ,इसके बाद बीडीए ने गुरुवार को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बीडीए ने प्रेस रिलीज करके बताया कि अवैध कालोनियों के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता योगेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, हरीश चौधरी, अवर अभियन्ता रमन अग्रवाल आदि एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा 5 अवैध कालोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।
