मीरगंज पुलिस ने गाड़ियों से  हूटर उतरवाये

SHARE:

मीरगंज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीआईपी कल्चर को समाप्त करने के आदेश के बाद मीरगंज पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने बिजली घर के पास चुरई रोड पर अभियान चलाकर हूटर बजाने वालों के हूटर उतरवाए और उनके चालान भी किए।प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की। उन्होंने चार पहिया वाहनोें पर लगे हूटरों को उतरवाया।

Advertisement

 

 

प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि चार पहिया या दो पहिया वाहन चालक तेज प्रेशर हार्न को भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर बजाते हैं। राहगीर समझते हैं कि कोई बड़ा वाहन आ रहा है। ऐसे में हड़बड़ी होने पर हादसा होने का भय रहता है। इसी प्रकार कार सहित अन्य गाड़ियों में सवार नेता एवं अन्य लोग हूटर लगाकर चलते हैं। उनके भी हूटरों को उतरवाया जाएगा।कोई भी नेता नहीं लगाएगा
उन्होंने बताया कि वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से समाप्त कराया जाएगा। कोई भी नेता या अधिकारी हूटर लगाकर नहीं चलेगा। उन सभी को उतरवाने के साथ ही कार के शीशों पर लगी काली फिल्म को भी उतरवाया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!